Delhi Daredevils beat Chennai Super Kings by 34 at the Ferozshah Kotla.. Delhi Daredevils restored some pride with a 34-run win against a formidable Chennai Super Kings in a dead rubber of the Indian Premier League 2018 at Ferozshah Kotla. Here's heroes of Delhi Daredevils win.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सीजन 11 के 52वें मुकाबले में 34 रन से हरा दिया है | इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 162 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 163 रनों का टारगेट रखा | जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 128 रन ही बना पाई और डेयरडेविल्स ने यह मैच जीत लिया | ये खिलाडी रहे दिल्ली की जीत के हीरो |